अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग
रुद्रप्रयाग। ऊखीमठ में अवैध तरीके से शराब बिक्री का कारोबार खूब फल फूल रहा है। जिससे आज की युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में आ चुकी है। उसके बावजूद भी प्रशासन कार्यवाही करने को तैयार नहीं है। तहसील व थाना मुख्यालय होने के बावजूद भी धडल्ले से शराब बेचीं जा रही है। ऊखीमठ में शराब की दुकान न होने के कारण माफिया द्वारा शराब बेची जा रही है। जिसका असर सीधे तौर पर युवा पीढ़ी पर पड़ रहा है। ऊखीमठ नगर के साथ ही अब नशा बिक्री का कारोबार अब गांवों में भी जड़े जमाने लग गया है ऊखीमठ से शराब की दुकान स्थानांतरित होने से शराब माफिया अवैध रूप से शराब बेच रहे हैं उसके बावजूद भी तहसील प्रशासन व पुलिस प्रशासन के द्वारा अवैध बिक्री को रोकने के कोई भी प्रयास नहीं किये जा रहे। शराब विरोधी महिला आंदोलनकारियों का कहना है कि पुलिस प्रशासन को सघन चेकिंग अभियान चलाकर शराब माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिए। वहीं थानाध्यक्ष जहांगीर अली का कहना है अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ छापेमारी कर कार्यवाही की जाएगी।