अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 1 गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार पुलिस ने 30 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूडी ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु अभियान चलाया जा रहा है। कल दुगड्डा में उपनिरिक्षक ओमप्रकाश, कांस्टेबल राकेश गुसांई, चंडीप्रसाद उनियाल व महेन्द्र को वाहन चैकिंग करने दौरान तलाशी लेने के दौरान अभियुक्त के वाहन से तीस बोतल अवैध शराब बरामद हुई। जिस पर पुलिस द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर कोतवाली लाया गया। जहां पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम महावीर्र ंसह पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी दुर्गापार्क दल्लूपुरा, पूर्वी दिल्ली का निवासी बताया। कोतवाल ने बताया कि अभियुक्त महावीर सिंह के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। बता दें कि विगत माह में आबकारी अधिनियम मे अन्तर्गत 15 व्यक्तियों को मुकदमा दर्ज किया गया है।