अवैध भंडारण पर रोक लगाने की मांग को दिया धरना
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम के वार्ड नंबर 32 के देवरामपुर में अवैध भंडारण पर रोक लगाने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों का धरना जारी है। लोगों का कहना है कि जल्द ही मांग पर कार्यवाही न होने पर उग्र आंदोलन किया जायेगा।
मंगलवार को धरना स्थल पर सभा को संबोधित करते हुए पार्षद मनोज पांथरी ने कहा कि मई 2020 से देवरामपुर में उपखनिज का भंडारण ट्रकों से किया जा रहा है। यह भंडारण स्थल लोगों के घरों के पास बनाया गया है। जबकि नियमानुसार आवासीय बस्ती के बीच में भंडारण नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में पूर्व में भी स्थानीय प्रशासन को शिकायत पत्र दिया गया, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। भारी ट्रकों की आवाजाही से पेयजल लाइन और सड़कें क्षतिग्रस्त हो रही है। जिस कारण स्थानीय निवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि रात भर खनन के ट्रकों की आवाजाही के कारण लोग रात को चैन की नींद भी नहीं सो पा रहे है। वहीं सड़क पर पत्थर गिरने से हर समय दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने से पानी का संकट उत्पन्न हो गया है। पार्षद कमल नेगी ने कहा कि जल्द ही अवैध भंडारण पर रोक न लगने, धर्म कांटा न हटाने पर स्थानीय निवासी अदालत की शरण में जाने को मजबूर होगें। धरना देने वालों में कपिल जोशी, शंकरदत्त जोशी, हिमांशु, संगीता, भारत सिंह रावत, अंजू भंडारी, राकेश बिडला, हेमन्त जोशी, सुधा आदि शामिल थे।