अवैध खनन के खिलाफ चलाया छापेमारी अभियान
पिथौरागढ़। प्रशासन अवैध खनन माफियाओं पर लगाम लगाने में जुट गया है। कई जगह प्रशासन की टीम ने छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने अवैध खनन को रोकने के लिए नदी को जाने वाली सड़क खोदी। सोमवार देर रात एसडीएम अभय प्रताप सिंह के नेतृत्व में टीम ने अवैध खनन के खिलाफ भदेली, मसूरीकांडा सहित विभिन्न स्थानों में छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने अवैध खनन सामग्री से भरे तीन वाहनों को सीज किया। माफियाओं ने अवैध खनन के लिए स्वयं भदेली गाड़ में उतरने के लिए सड़क का निर्माण किया था। जिसे टीम ने मौके पर मजदूर बुलाकर ध्वस्त किया। प्रशासन की इस कार्रवाई से माफियाओं में हड़कंप है। एसडीएम ने कहा अवैध खनन को किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आगे भी छापेमारी अभियान जारी रहेगा। इसके अलावा टीम ने सरकारी शराब की दुकान में भी छापा मारा और स्टॉक की चैकिंग की। टीम में तहसीलदार अबरार अहमद, नायब तहसीलदार मोहन लाल वर्मा सहित कई लोग शामिल रहे।