रुद्रप्रयाग। अखिल भारतीय किसान सभा एवं सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन सीटू जनपद रुद्रप्रयाग द्वारा अनेक स्थानों पर घर में ही धरना दिया गया। किसान समन्वय संघर्ष समिति द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन के समर्थन में काला दिवस मनाते हुए किसान सभा ने गांव कमेटी सेरशी द्वारा धरना दिया गया। साथ ही तीनों कृषि कानून को निरस्त करने एवं श्रमिक विरोधी कानूनों के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए धरना दिया गया। किसान सभा के प्रांतीय महामंत्री एवं पूर्व जिपंअ गंगाधर नौटियाल के नेतृत्व में किसान सभा कार्यकर्ताओं ने अनेक गांवों में धरना दिया। किसान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजाराम सेमवाल के नेतृत्व में मैखंडा, व्यूंग में किसानों ने पीएम एवं केंद्र सरकार का पुतला दहन किया। ऊखीमठ में सीटू के जिला महामंत्री बीरेंद्र गोस्वामी के नेतृत्व में अनेक मोहल्लों में धरना दिया गया। किसान सभा क्यूंजा मंडल द्वारा चंद्रनगर में किसान सभा के मंडल सचिव जय सिंह नेगी के नेतृत्व में किसानों द्वारा धरना दिया गया। किसान सभा के कोषाध्यक्ष आषाढ़ सिंह धिरवाण के नेतृत्व में धरना दिया। गुप्तकाशी मंडल के अध्यक्ष सदानंद कोटवाल के नेतृत्व में कविल्ठा में धरना दिया गया। इसके साथ ही त्यूड़ी और नाला में भी कार्यकर्ताओं ने काला दिवस मनाते हुए धरना दिया। कहा कि जब तक सरकार इन कानूनों को खत्म नहीं करती आंदोलन जारी रहेगा।