पिथौरागढ़। काली नदी किनारे हो रहे अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है आज वन विभाग एसएसबी राजस्व विभाग तथा पुलिस की संयुक्त
 टीम ने मिनी स्टेडियम धारचूला झूला पुल धारचूला के समीप अवैध खनन के क्षेत्रों में अचानक छापेमारी की जिससे खनन करने वालों में हड़कंप मच गया संयुक्त
 टीम में वन विभाग के रेंजर सुनील कुमार एसएसबी के इंस्पेक्टर दीपक चंद्र राजस्व उपनिरीक्षक हुकुम सिंह धामी पुलिस के पुष्पा मेहता जतिन सिंह नेगी सुरेंद्र सिंह
 धामी वन दरोगा नरेंद्र कुमार रमेश राणा कमल बिष्ट मनोज पंत आदि मौजूद रहे।