जयन्त प्रतिनिधि।
 कोटद्वार। कोटद्वार पुलिस ने 16 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत
 मुकदमा दर्ज कर लिया है।
 कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल सुश्री पी. रेणुका देवी के निर्देश पर मादक पदार्थों की तस्करी की
 रोकथाम हेतु अभियान चलाया जा रहा है। बीती रविवार रात को कलालघाटी पुलिस चौकी प्रभारी संदीप शर्मा ने कांस्टेबल शिवशंकर भट्ट, शिवानन्द के साथ चेकिंग
 अभियान चलाया। इसी दौरान एक व्यक्ति परिस्थितियों में घूमता हुआ दिखाई दिया। शक होने पर पुलिस कर्मियों ने उसके थैले की तलाशी ली तो थैले से 16 बोतल
 अवैध अंग्रेजी शराब की मिली। जिस पर पुलिस टीम व्यक्ति को गिरफ्तार कर चौकी ले आई। जहां पुलिस पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम दिनेश सिंह मेहरा पुत्र
 स्व0 श्री भगवत सिंह मेहरा निवासी ग्राम दलीपपुर, लोकमणिपुर थाना कोटद्वार निवासी बताया। कोतवाल ने बताया कि अभियुक्त दिनेर्श ंसह मेहरा के खिलाफ
 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।