अविरल पंत व सौरभ पांडेय का किया स्वागत
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी एवं भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की प्रदेश कमेटी की ओर से कोटद्वार के सौरभ पांडेय और अविरल पंत को प्रदेश कार्यकारिणी में प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया है। जिला कांग्रेस की ओर से दोनों पदाधिकारियों का पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में स्वागत किया गया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विनोद डबराल ने कहा कि दोनों ही युवा कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता हैं। उनको प्रदेश सचिव पद की जिम्मेदारी देने से संगठन मजबूत होगा। कहा कि पार्टी को बूथ स्तर से मजबूत बनाना प्रत्येक कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है। मौके पर उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आगामी चुनावों की तैयारी में अभी से जुट जाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में कांग्रेस नेता प्रवेश रावत, रमेश खंतवाल, बलबीर सिंह रावत, गुड्डू सिंह चौहान, शिवम भूषण शाह, अमितराज सिंह, मनोज रावत और राजा आर्य सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।