अभाकिस ने की सीबीआई जांच की मांग
-हाईवे निर्माण के दौरान अनियमितताएं बरतने का आरोप
रुद्रप्रयाग। अखिल भारतीय किसान सभा ने गुप्तकाशी से गौरीकुण्ड तक हाईवे निर्माण के दौरान अनियमितताएं बरतने का आरोप लगाया है। किसान सभा ने सरकार से मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। किसान सभा के प्रान्तीय महामंत्री गंगाधर नौटियाल ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि गुप्तकाशी से गौरीकुण्ड तक विभिन्न स्थानों पर गांवों के सम्पर्क मार्ग, पेयजल लाइन, किसानों की नाप भूमि, वन पंचायतों की वन भूमि पर अनियमित तरीके से जंगल को नष्टकर और अवैध खनन कर पर्यावरण को भारी नुकसान पंहुचाया जा रहा है। स्थानीय लोगों की शिकायत के बावजूद वन विभाग कोई कदम नहीं उठा रहा है। जबकि वन विभाग को स्वयं इसकी निगरानी रखनी चाहिए थी। शेरसी में पिछले छ: माह से गांव के सारे रास्ते ध्वस्त हो गए है। लोगों की ओर से लगातार शिकायत के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही है। ग्राम प्रधान की शिकायत के बावजूद एनएच के अधिकारी सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं।स्थानीय लोगों को रोजगार से पूरी तरह वंचित कर रखा है। किसान सभा इस पूरे प्रकरण पर आन्दोलन करने को मजबूर होगी।