अवकाश के चलते कई एटीएम रहे खाली
चम्पावत। जिला मुख्यालय के कई एटीएम से धनराशि नहीं निकल सकी। दरअसल दो दिन के अवकाश के चलते एटीएम में नगदी नहीं डाली जा सकी। इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रविवार को चम्पावत के कई एटीएम में धनराशि उपलब्ध नहीं थी। इससे लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ा। रकम निकालने यूनियन बैंक के एटीएम पहुंचे रमेश खर्कवाल, अजय तड़ागी, नवीन जोशी, रूपेश तिवारी आदि ने बताया कि इससे पूर्व वे शांत बाजार स्थित एसबीआई, आईडीबीआई और यूको बैंक के एटीएम में गए। लेकिन किसी भी एटीएम से धनराशि नहीं निकल सकी। बताया जाता है कि द्वितीय शनिवार और रविवार के अवकाश के चलते एटीएम में नगदी नहीं डाली जा सकी। एलबीओ एसी जोशी ने बताया कि सभी बैंकों को एटीएम में नियमित धनराशि डालने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार को एटीएम में नगदी डाल दी जाएगी।