जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : स्व. राजेश भारद्वाज की स्मृति में बलूनी पब्लिक स्कूल में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान सेमीफाइनल मुकाबले में एवीएन ने डैफोडील्स को हराकर फाइनल मुकाबले में प्रवेश किया।
बलूनी पब्लिक स्कूल में चल रही सातवीं स्व. राजेश भारद्वाज स्मृति अंतर-विद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ महापौर शैलेंद्र सिंह रावत ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहकर खेल प्रतियोगिताओं के प्रति जागरूक किया। विशिष्ट अतिथि कांग्रेस नेत्री रंजना रावत ने विद्यार्थियों को अपने विद्यालय व क्षेत्र में होने वाली हर प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। पहले मैच में हेरिटेज एकेडमी ने डीएवी को दस रनों से हराया। दूसरे मैच में बलूनी पब्लिक स्कूल ने हैप्पी होम को 54 रनों से हराया। तीसरे मुकाबले में एनवीएन ने डैफोडील्स को नौ विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। बलूनी पब्लिक स्कूल के बल्लेबाजी ऋषि नेगी ने 19 गेंदों में 58 रन बनाकर खूब वाह-वाही लूटी। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा। इस मौके पर विद्यालय की संरक्षिका अभिलाषा भारद्वाज, सुनील घिल्डियाल आदि मौजूद रहे।