अभाविप ने किया गांवों में स्वास्थ्य जांच
जयनत प्रतिनिधि
श्रीनगर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से राष्ट्रीय अभियान मिशन आरोग्य के तहत विभिन्न गांवों में जागरूकता अभियान चलाया गया। इसके साथ ही लोगों का ऑक्सीजन लेवल और थर्मल स्क्रीनिंग के साथ ही उन्हें मास्क और सैनिटाइजर वितरित किए गए। एबीवीपी के केंद्रीय कार्य समिति सदस्य ऋतांशु कंडारी ने बताया कि राष्ट्रीय अभियान मिशन आरोग्य के तहत कार्यकर्ताओं की ओर से ग्राम खंडाह, फरासू, गिरगांव, पीपलकोटी, क्यूराली आदि गांवों का भ्रमण कर ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण के खिलाफ जागरूक किया गया। इस दौरान लोगों को कोविड के नियमों का पालन करने और वैक्सीनेशन की सलाह दी गई। कहा कि एबीवीपी के कार्यकर्ता कोरोना काल में शहर से लेकर गांवों तक लोगों की मदद में जुटे है। अभियान में संदीप राणा, पृथ्वी राणा, अमन पंत, सूरज बिष्ट, गौरव मोहन, शिखर थपलियाल, राहुल पंवार, तनमय रतूड़ी, अभिषेक थपलियाल, दीपक चौधरी, हितेश व प्रद्युमन आदि शामिल थे।