गांव-गांव जाकर स्वतंत्रता दिवस मनाएगी अभाविप
अल्मोड़ा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद स्वतंत्रता दिवस पर गांव-गांव जाकर तिरंगा ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित करेंगी। जिले भर के 360 ग्राम पंचायतों में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह बात रविवार को अल्मोड़ा के एक होटल में पत्रकार वार्ता के दौरान संगठन के प्रदेश सह मंत्री राजन चंद्र जोशी ने कही।
उन्होंने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पूरे देश भर में अभाविप एक लाख गांव तक पहुंच कर तिरंगा ध्वजारोहण कार्यक्रम करने जा रही है। साथ ही प्रदेशभर में भी स्वाधीनता दिवस पर एक साल तक विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित करेगी। जिसके लिए प्रांत स्तर पर कार्यक्रम समिति का गठन किया जा चुका है। प्रेस वार्ता में विभाग संगठन मंत्री प्रशांत गौड़, प्रांत एसएफडी प्रमुख निर्मल तड़ागी, प्रांत शोध प्रमुख दीपक उप्रेती, जिला संयोजक कमल नेगी, विभाग संयोजक देवाशीष धानिक, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नीरज बिष्ट, कनवाल आदि मौजूद रहे।