आवाज संस्था ने कवि सुनील खंडूड़ी को किया सम्मानित
देहरादून। आवाज संस्था ने स्वीडन से आये कवि व इंजीनियर सुनील खंडूड़ी का सम्मान जनकवि डा़ अतुल शर्मा के बंजारावाला निवास पर किया। डा़ सुनील दत्त थपलियाल कर्मठ ने बताया कि सुनील खंडूड़ी लम्बे समय से आवाज संस्था से स्वीडन से जुड़े हुए हैं। दून आगमन पर डा़ अतुल शर्मा ने उन्हें शाल और प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। कवयित्री रंजना शर्मा ने उन्हें स्वाधीनता संग्राम सेनानी व शताब्दी के कवि श्रीराम शर्मा प्रेम पर लिखी पुस्तक भेंट करते हुए कहा कि साहित्य का प्रसार लगातार होना चाहिए। आवाज संस्था वही काम कर रही है। कहानीकार रेखा शर्मा ने बताया कि यह सम्मान एक संदेश देता है कि कविता जहां पर भी लिखी जा रही है, उनको जरूर पढ़ा जाना चाहिए। इस अवसर पर डा़ अतुल शर्मा ने कहा विदेश में रहकर स्वदेश के सम्मान में कविता लिखना बहुत अच्छी पहल है। कवि सुनील खंडूड़ी ने अपनी कविता भस्म को अंग लगाकर हम तृप्त हो गये, तुम सती और हम शंकर हो गये़.सुनाई।