देहरादून। राजधानी देहरादून में 22 से 28 जनवरी 2026 तक ‘आवाज सुनो पहाड़ों की’ फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। अजबपुर स्थित संस्कृति विभाग के प्रेक्षागृह में होने वाले इस सात दिवसीय फेस्टिवल का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। फेस्टिवल में हिमालयी क्षेत्रों की कला, संस्कृति और जनजीवन पर आधारित चयनित फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। यह आयोजन पहाड़ों की अनसुनी आवाजों को मंच देने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।