वनाग्नि से जले घरों के मुआवजे का इंतजार
नैनीताल। जंगलों में लग रही आग वन विभाग के साथ-साथ अब स्थानीय लोगों के लिए चिंता का सबब बनने लगी है। अब तक नैनीताल वन प्रभाग के अंतर्गत करीब सात घर जलकर राख हो गए। लेकिन प्रभावितों को मुआवजा देने में अब तक वन विभाग पूरी तरह विफल रहा है। नैनीताल के डीएफओ टी आर बीजूलाल का कहना है कि उनके पास वनाग्नि के दौरान जले घरों को ठीक कराने या उनके मालिकों को राहत देने के नाम पर कोई बजट नहीं मिला है जिसके वजह से अब तक वन विभाग के द्वारा प्रभावितों को किसी प्रकार का मुआवजा नहीं दिया गया है। जंगलों की आग के चलते जिन घरों को अब तक नुकसान हुआ है उन घरों के मालिक आज भी पड़ोसियों के घरों में सिर टुपाने को मजबूर है। वहीं मामले पर डीएम धीराज गर्बियाल ने कहा कि जिन लोगों के घर या गोशाला जंगल की आग से क्षतिग्रस्त हुए हैं उन्हें आपदा मद से नियमानुसार 1 लाख 9 हजार रुपए प्रति आवास के तहत मुआवजा दिया जाएगा।