जागा सरकारी सिस्टम, की छापेमारी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : त्योहारी सीजन को देखते हुए तहसील प्रशासन, खाद्य संरक्षण विभाग की संयुक्त टीम ने पर्यटन नगर लैंसडौन के होटलो का निरीक्षण किया। गंदगी पाए जाने पर होटल संचालकों को कड़ी फटकार लगाई गईं।
अभियान के दौरान पांच प्रतिष्ठानों से खाद्य पदार्थों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। अभिहित अधिकारी एसएस रावत, एसडीम शालिनी मौर्य के नेतृत्व में टीम ने खाद्य पदार्थों की जांच को लेकर संयुक्त अभियान चलाया। इस दौरान मिठाई की दुकान व बेकरी से खाद्य पदार्थों के पांच सैंपल लिए गए। जिला अभिहित अधिकारी ने सभी दुकानदारों को निर्देश दिए कि उनके यहां कार्य करने वाले कर्मचारियों का मेडिकल करवाएं। साथ ही साथ फूड लाइसेंस की कॉपी अनिवार्य रूप से अपनी दुकान में लगाए।