जागा सिस्टम: फतेहपुर-लैंसडौन मार्ग पर बने रिजार्ट व होटलों में छापेमारी, हुई कार्रवाई
12 रिजार्ट व होटल संचालकों को पास नहीं है पर्यटन विभाग द्वारा निर्गत लाइसेंस
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: अंकिता हत्याकांड के बार सरकारी सिस्टम का ध्यान फतेहपुर-लैंसडौन मार्ग पर बने रिजार्ट पर पड़ ही गया। गुरुवार को राजस्व विभाग, पर्यटन विभाग, जिला पंचायतराज व खाद्य सुरक्षा की टीम ने रिजार्ट में छापेमारी करते हुए कार्रवाई की। जांच में सामने आया कि मार्ग पर बने 27 रिजार्ट में से 12 के पास पर्यटन विभाग द्वार निर्गत लाइसेंस ही नहीं है।
लैंसडौन उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में टीम ने फतेहपुर लैंसडौन मार्ग पर बने होटल व रिजार्ट में छोपमारी की। टीम को देख वहां मौजूद स्टाफ में अफरा-तफरी मच गई। अधिकारियों ने बताया कि निरीक्षण में कुल 27 होटलों में से 12 होटल/ रिसोर्ट के पास पर्यटन विभाग द्वारा निर्गत लाइसेंस ना होने के कारण संबंधित विभाग द्वारा नोटिस जारी किया गया। इसके अतिरिक्त जिला पंचायत के कार्मिकों द्वारा कुल 15 होटल/ रिसोर्ट को कूड़ा निस्तारण उचित तरीके से ना किए जाने के कारण चालान की कार्रवाई की गई। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार के नेतृत्व में विभिन्न होटल/ रिसोर्ट के द्वारा किए गए अतिक्रम के संबंध में जांच की जा रही है। होटल/ रिसोर्ट के पास प्रदूषण और अग्नि सुरक्षा के संबंध में वैध अनापत्ति पत्र उपलब्ध ना होने के कारण संबंधित विभाग को इसके लिए आवश्यक कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं।