रुद्रप्रयाग(। स्वच्छता पखवाड़े के मौके पर ब्लॉक सभागार में आयोजित एक ग्रंथिक कार्यक्रम में 16 ग्रामीण टीमों ने रंगोली, लोक गीत एवं नृत्य सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। इस अवसर पर विजेता टीमों को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सीमान्त क्षेत्र अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष एवं राज्य मंत्री चण्डी प्रसाद भट्ट, ज्येष्ठ प्रमुख राकेश नेगी तथा खण्ड विकास अधिकारी अनुष्का द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि चण्डी प्रसाद भट्ट ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता पखवाड़े में विभिन्न क्षेत्रों में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं तथा आगामी दो अक्टूबर को गांधी जयंती तक यह अभियान मनाया जाएगा। ज्येष्ठ प्रमुख राकेश नेगी ने अपने संबोधन में कहा कि विभिन्न सहकारिता से जुड़ी महिलाओं द्वारा प्रस्तुतियों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश देना एक सराहनीय पहल है। खण्ड विकास अधिकारी अनुष्का ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़े के तहत विभिन्न गांवों में स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन सहित अनेक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। रंगोली प्रतियोगिता में उड़ान सहकारिता, मनसूना नवकिरण सहकारिता, नारायणकोटि देवभूमि सहकारिता, फाटा सहित सभी 16 प्रतिभागी टीमों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पूर्व प्रधान प्रदीप बजवाल, जगदीश लाल, डॉ. मनीष रावत, कृषि प्रभारी भरत सजवाण, उद्यान प्रभारी हरेन्द्र सिंह पंवार, एडीओ पंचायत बलवीर लाल, मुरतकिस, बलवीर राणा, प्रेमलाल, भीम सिंह नेगी, राजेन्द्र थपलियाल, एनआरएलएम ब्लॉक मैनेजर रणजीत रावत, रीप ब्लॉक समन्वयक अरुण बुटोला, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी ज्योति बिष्ट, व्यायाम प्रशिक्षक रेखा ढौंडियाल, उत्तम राणा, चन्द्रमोहन उखियाल, देवेन्द्र चन्द्र देवशाली, एकता पंवार, सतीश सत्कारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं प्रतिभागी मौजूद थे।