समाज में उत्ष्ट कार्य करने वाले हुए सम्मानित
रुद्रपुर। आंचलिक बंगाली कल्याण समिति ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, आशा कार्यकत्रियों एवं समाज में उत्ष्ट कार्य करने वाले समाज सेवी के साथ-साथ कोरोना काल मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक रहने, कोविड नियमों का पालन करने और मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया। सोमवार को बैकुंठपुर में आयोजित सम्मान समारोह में आंचलिक बंगाली कल्याण समिति के अध्यक्ष रामचंद्र ने कहा शक्तिफार्म परिक्षेत्र में मातृशक्तियों में आशा वर्करों, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने कोरोना काल मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यहां एएनएम दीपा मंडल, दुर्गावती, नमिता सरकार, आशा कार्यकत्रियों में काली राय, सच्ची रानी, मीना कोरंगा, विमला देवी, निर्मला मजूमदार, प्रमोद कुमार, मीनाक्षी सरकार, सोनिया मंडल, रेखा मित्र, भगवती नटुआ, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों में अनिमा रानी, जोगमाया मंडल, ममता गोलदर, सुनीति आचार्या, मेनका मंडल, स्नेहलता, मीरा दफादार को स्मृति पत्र एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गए। बंग समाज के किरण मंडल, रविंद्र सिंह, अजय जायसवाल, प्रियजीत राय, सुभाष सरकार को शल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। मूक बघिर एवं कला के क्षेत्र में महत्वपूर्ण सेवा के लिये प्रताप दत्ता, प्रकाश हालदार, विश्वजीत मिस्त्री, राजा हालदार, सुमित मंडल, दीपक कुमार, अजय राय, चंदन गायन, अभिषेक, अरुण ओझा, शिवा मंडल को सम्मानित किया गया। यहां जिला पंचायत सदस्य उत्तम आचार्य, रविंद्र सिंह, अणिमा सिंह, श्रीवास पाल, राकेश बैरागी, सुभाष सरकार, प्रियजीत राय, गोविंद देवनाथ, चंदन सरकार, मिथुन राय, पवित्र बावली, सूरज देवनाथ, नकुल बख्शी, अनूप राय, सुजीत गोलदार रहे।