उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को किया पुरस्कृत
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के संगीत विभाग के तत्वावधान में विभागीय परिषद श्रृंखला के अंतर्गत पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें शैक्षिक सत्र 2021-2022 के अंतर्गत गठित विभागीय परिषद के पदाधिकारियों एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए।
शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में प्रोफेसर जानकी पंवार ने प्राध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं को संगीत से जुड़े रहने की सलाह दी और संगीत विषय को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए कठिन परिश्रम और निरंतर रूप से रियाज करने की सलाह दी। कार्यक्रम की संचालिका एवं संगीत विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. चंद्रप्रभा भारती ने बताया कि संगीत विषय जहां छात्रों का समग्र विकास करता है, वहीं पूर्ण रूप से रोजगारपरक विषय है। संगीत का छात्र सरकारी-गैर सरकारी सेवाओं में तथा निजी रूप से भी अच्छी आय प्राप्त कर सकता है। संगीत विभाग की विभागीय परिषद के गठन में अध्यक्ष शिवांगी ध्यानी, एमए तृतीय सेमेस्टर, उपाध्यक्ष भारत भूषण एमए प्रथम सेमेस्टर, सचिव शीतांशु, बीए प्रथम सेमेस्टर, सहसचिव आकाश, बीए द्वितीय सेमेस्टर, कोषाध्यक्ष जसविंदर सिंह, बीए प्रथम वर्ष को बनाया गया। वहीं, कक्षा प्रतिनिधि बीए प्रथम वर्ष की आशा, बीए द्वितीय वर्ष की रिंकी, बीए तृतीय वर्ष की वंदना जखमोला, एमए प्रथम सेम के कार्तिकेय, एमए तृतीय सेम की रितिका भारती को बनाया गया। विभागीय प्रतियोगिता में शास्त्रीय गायन में प्रथम स्थान कार्तिकेय, द्वितीय स्थान-सोनाली, तृतीय स्थान पर आशा रहीं। सुगम गायन में प्रथम स्थान पर कार्तिकेय, द्वितीय स्थान पर शिवांगी व तृतीय स्थान पर साहिबा रही। अंतिम प्रतियोगिता लोक संगीत में प्रथम शिवांगी, द्वितीय दीपशिखा एवं तृतीय स्थान पर सोनाली रही। इस अवसर पर प्रो. सीमा चौधरी, डॉ. अमित जायसवाल, डॉ. जूनिश कुमार, डॉ. सीमा कुमारी, पुष्कर चंद्र आदि मौजूद रहे।