प्रतियोगिता के अव्वल विद्यार्थियों को किया सम्मानित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित वाद विवाद तत्क्षण भाषण प्रतियोगिता के अव्वल विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान शिक्षकों ने विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कहा कि विद्यार्थियों को लक्ष्य तय कर भविष्य की तैयारी करनी चाहिए।
महाविद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में प्राचार्य जानकी पंवार ने विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र व ट्राफी देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में मीनाक्षी, आंचल ध्यानी, दीक्षा जदली ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया था। इस मौके पर वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मुरलीधर कुशवाहा, डा.नीता भट्ट, डा. उर्मिला राणा, डा. श्वेता कुकरेती, डा. नेहा कुकरेती आदि मौजूद रहे।