प्रतियोगिता के अव्वल विद्यार्थियों को किया सम्मानित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जन्तु विभाग की ओर से विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो. जानकी पंवार व विभागी प्रभारी डा. आदेश कुमार ने विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। डा. स्मिता तिवारी ने बताया कि पोस्टर एवं मॉडल प्रतियोगिता में गुंजन बिष्ट ने प्रथम, मीनाक्षी ने द्वितीय एवं प्रियंका राणा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सेजल नेगी, द्वितीय राहुल रावत व तृतीय स्थान पर आंचल ध्यानी रही। इस मौके पर प्राध्यापक डॉ. सुनीता नेगी, डॉ. अंजू थपलियाल, डॉ. मोहन कुकरेती आदि मौजूद रहे।