विजेता प्रतिभागियों को किया सम्मानित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत ‘सपनों की उड़ान’ कार्यक्रम में आयोजित नुक्कड़ नाटक में राउप्रावि बालक नगर क्षेत्र कोटद्वार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के छात्र समीर ने ‘सपनों की दौड़’ स्पर्धा में द्वितीय और सुहेल व कलीम ने ‘स्टाल संयोजन’ में तृतीय स्थान प्राप्त किया। उक्त प्रतियोगिताओं के विजेता छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
‘स्वच्छता व स्वास्थ्य’ विषय पर प्रस्तुत नाटक के माध्यम से बताया गया कि कोरोना जैसी आपदा से बचाव के लिए व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ ही व्यापक स्तर पर जन चेतना जरूरी है। शिक्षिका श्रीमती नमिता बुडाकोटी के मार्गदर्शन में विद्यालय के छात्र चेतन, अरमान अंसारी, नोमान, अलीम, सुमित व पीयूष ने इस नाट्य प्रस्तुति में भाग लिया। विद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में सभी विजयी छात्रों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक नफीस अहमद, श्रीमती नमिता बुडाकोटी, श्रीमती ललिता रावत, डा. सुधा रावत, हुकुम सिंह नेगी आदि उपस्थित थे।