विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित किया
पिथौरागढ़। नगर में राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में अव्वल रहे विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। जिला शिक्षाधिकारी कार्यालय में सीईओ अशोक कुमार जुकरिया व जिला खेल समन्वयक जितेंद्र वल्दिया ने विभिन्न विद्यालयों के बच्चों को सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता के प्रारंभिक स्तर में 135 बच्चों ने हिस्सा लिया था। जिसमें एथलेटिक्स, फुटबल, बक्सिंग, ताइक्वांडो,जूडो योगा में 10 स्वर्ण, 15 रजत, 24 कांस्य पदक जिले को मिले। सीईओ जुकरिया ने नन्हें बच्चों से कडी मेहतन करने को कहा। यहां जिला शिक्षाधिकारी प्रारंभिक शिक्षा शिव प्रसाद सेमवाल, जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक हवलदार प्रसाद, हरीश पाण्डेय, राकेश पुरी, हीरा खिमाल सहित अन्य शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।