बेहतर स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: राष्ट्रीय सेवा योजना जनपद पौड़ी गढ़वाल की पहल पर विमला कुंदन सेवाग्राम ट्रस्ट कोटद्वार व आधारशिला रक्तदान समूह कोटद्वार की ओर से एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें आम जन को बेहतर स्वास्थ्य की जानकारी दी गई।
बाल भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ईट राइट इंडिया मूवमेंट के जिला स्तरीय संवेदीकरण कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि फॉरगिवनैश सोसाइटी के डॉ० पवन शर्मा ,शिक्षाविद एवं सामाजिक कार्यकर्ता भूमिका शर्मा, उत्तराखंड बाल संरक्षण आयोग के एडवोकेट कुलदीप भारद्वाज, बाल भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य गिरिराज सिंह रावत, एन एस एस गढ़वाल मंडल के कार्यक्रम समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी, आधारशिला रक्तदान समूह के संचालक दलजीत सिंह व राष्ट्रीय सेवा योजना जनपद पौड़ी के जिला समन्वयक परितोष रावत द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित किया गया। बाल भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल के एनएसएस स्वयंसेवियों द्वारा स्वागत गीत, सरस्वती वंदना ,एनएसएस लक्ष्य गीत, गढ़वाली गीत और लोक नृत्यों की सुंदर प्रस्तुति दी गई। बाल भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल मोटाढांक के प्रधानाचार्य एवं विमला कुंदन सेवाग्राम ट्रस्ट के अध्यक्ष गिरिराज सिंह रावत ने कहा कि परंपरागत जीवनशैली अपनाकर ही हम स्वयं को स्वस्थ रख सकते हैं। कार्यशाला में राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार के चिकित्सक डॉक्टर इमरान व फार्मासिस्ट देवेश द्वारा सीपीआर प्रसिद्ध का प्रशिक्षण देकर देते हुए बताया गया कि गलत खानपान से लोग हृदय संबंधी रोगों की चपेट में आ जा जा रहे हैं और सीपीआर तकनीक अपनाकर हम हृदयाघात से कई लोगों की जान बचा सकते हैं। उत्तराखंड बाल संरक्षण आयोग एडवोकेट कुलदीप भारद्वाज ने वर्तमान समय में समाज में बढ़ती जा रही यौन शोषण से होने वाली घटनाओं से संबंधित पोक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं की जानकारी दी। इस मौके पर रमाकांत कुकरेती , गणेश प्रसाद बडोला, शंकर बहादुर, मुकेश रावत, हिमांशु द्विवेदी, अलका बिष्ट, रश्मि चौधरी आदि मौजूद रहे।