सेनेटाजेशन कर करोना और डेंगू के प्रति जागरुक किया
नई टिहरी। नगर पालिका चंबा ने करोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कोविड टीकाकरण केंद्रों व सावर्जिनक जगहों पर सेनेटाजेशन कर लोगों को करोना संक्रमण और डेंगू बीमारी के प्रति जागरुक किया गया। पालिका ने प्रशासन ने दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों तक आक्सीजन सिलेंडर एवं राशन किट पहुंचाने के लिए चंबा थाने को पालिका का वाहन उपलब्ध करवाया। शनिवार को करोना संक्रमण की रोकथाम के लिए नगरपालिका अध्यक्ष सुमना रमोला ने कोविड टीकाकरण कन्द्रों का निरीक्षण कर केंद्रों को अपने सामने सेनेटाइजेशन करवाया। उन्होंने कहा कि नगर पालिका पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर कार्य कर रही है। पालिका के आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों मेंआक्सीजन सिलेंडर एवं राशन किट पहुंचाने के लिए पालिका द्वारा चम्बा थाने को पालिका का एक वाहन भी उपलब्ध करवाया गया है। जिससे जरूरतमन्दों तक जल्दी सहायता पहुंच सके। पालिका के ईओ एसपी जोशी ने बताया कि क्षेत्र में करोना संक्रमण व डेंगू को की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।