अग्नि सुरक्षा को लेकर किया जागरूकता
नई टिहरी। अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत अग्निशमन विभाग ने चौथे दिन भी अग्नि सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान जारी रखा। अग्निशमन विभाग ने पीएनबी नई टिहरी सहित घनसाली में विभिन्न प्रतिष्ठानों में अग्नि सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक करने काम किया। अग्निशमन अधिकारी उदयवीर सिंह ने बताया कि 14 से 20 अप्रैल तक चलाये जा रहे अग्नि शमन सेवा सप्ताह के तहत जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन विभिन्न स्थानों पर किया जा रहा है। रविवार को भी विभिन्न प्रतिष्ठानों में अग्नि सुरक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाये गये। पीएनबी नई टिहरी में मौजूद कर्मचारियों को अग्नि उपकरणों के साथ उनके उपयोग की जानकारी देते हुये बताया कि आग लगने की घटनाओं को गंभीरता से लेने की जरूरत है। छोटी सी आग की चिंगारी भी भारी नुकसान की द्योत्तक हो सकती है। इसलिए आग लगने पर तुरंत अपने उपकरणों को प्रयोग करें, अग्नि उपकरणों को हमेशा चेक कर एक्टिव मोड में रखें। टीमों के माध्यम से घनसाली व धनोल्टी में विभिन्न प्रतिष्ठानों में अग्नि सुरक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाकर आग के दौरान सुरक्षा व उपकरणों के बेहतर उपयोग को लेकर जानकारी दी गई। जागरूकता कार्यक्रम में फायरमेन संदीप यादव और दीपक गुसांई भी शामिल रहे।