आंदोलन के 50वें दिन पोस्टर वितरित कर चलाया जागरूकता अभियान
अल्मोड़ा। र्केट के सिविल क्षेत्र को छावनी परिषद से अलग कर चिलियानौला-रानीखेत नगर पालिका सम्मलित करने की मांग को रानीखेत विकास संघर्ष समिति के आंदोलन को शुक्रवार को 50 दिन पूरे हो गए। इस मौके पर गांधी पार्क में धरना-प्रदर्शन के बाद आंदोलनकारियों ने नगर में पर्चे बांटकर जागरूकता अभियान चलाया। र्केट के काले कानूनों से टुटकारे के लिए एकजुट होकर आंदोलन को मजबूती करने का आह्वान किया गया। धरना-प्रदर्शन और जागरूकता कार्यक्रम में विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग, र्केट बोर्ड के पूर्व सदस्य, व्यापारी और नागरिक शामिल रहे।