आग से बचाव के लिए जागरूकता जरूरी, चलाया गया अभियान
अग्निशमन विभाग की ओर से यमकेश्वर में आयोजित की गई कार्यशाला
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : आग लगने की घटनाओं को रोकने के लिए अग्निशमन विभाग की ओर से यमकेश्वर में जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान विभाग ने ग्रामीणों को आग पर काबू पाने के साथ ही भूकंप सहित अन्य आपदाओं से बचाव के तरीके भी बताए। कहा कि घटनाओं को रोकने के लिए ग्रामीणों का जागरूक होना आवश्यक है।
यमकेश्वर मंदिर के समीप जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अग्निशमन अधिकारी सुरेंश चंद्र ने ग्रामीणों को आग लगने के कारणों के बारे में बताया। कहा कि व्यक्ति की थोड़ी सी लापरवाही एक बड़ी घटना को अंजाम दे सकती है। गर्मी बढ़ने के साथ ही जंगलों में भी आग लगने की घटनाएं बढ़ने लगी है। कहीं भी जंगल में आग लगने पर इसकी सूचना तुरंत वन विभाग व अग्निशमन विभाग को दें। कार्यक्रम में गैस सिलेंडर में आग लगने पर कैसे बुझाई जाए, इसे लेकर माकड्रील कर ग्रामीणों को पूरी जानकारी दी गई। इस दौरान अधिकारियों ने ग्रामीणों से जानकारी को अधिक से अधिक व्यक्तियों तक पहुंचाने की अपील की। कहा कि समाज को जागरूक करने की जिम्मेदारी प्रत्येक नागरिक की है।