तंबाकू निषेध को लेकर चलाया जागरूकता अभियान
बागेश्वर। बागेश्वर में कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल, कठायतबाड़ा में शैक्षणिक साझेदार एजुकेशन इंडिया के तत्वावधान में मंगलवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया। करन कोरंगा ने युवाओं में नशे की बुरी प्रवृत्ति पर भाषण प्रस्तुत किया। इसके साथ ही तंबाकू निषेध पर एक नाटक जिंद्गी ना मिलेगी दोबारा का मंचन किया गया। यं को नशा मुक्त रखने और समाज को भी नशे से मुक्त रखने का संकल्प भी लिया। मुख्य अतिथि चिकित्साधिकारी ड़ एजेल पटेल ने तम्बाकू के दुष्परिणामों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इसके सेवन से कार्यक्षमता कम होते-होते लोग स्वयं को मौत के मुंह पर ले जाते हैं। उन्होंने कहा कि आज का दिन पर्यावरण सुरक्षा के रूप में भी मनाया जा रहा है। प्रधानाचार्य ड़ आशा तिवारी ने कहा कि युवाओं में नशे के प्रति आकर्षण के कारण युवा वर्ग अपनी बौद्घिक क्षमता को क्षीण कर रहा है। इस मौके पर उप प्रधानाचार्य अपर्णा कांडपाल, शंकर पांडे, लक्ष्मण नयाल, नवीन धामी, जया कठायत और हिमांशु चौबे आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक महेश पांडे ने किया।