पुरुष नसबंदी को जागरूकता अभियान शुरू
जयन्त प्रतिनिधि।
नई टिहरी। पुरुष नसबंदी शिविरों का आयोजन आगामी 28 नवंबर से 4 दिसंबर तक किया जायेगा। सीएमओ डा. संजय जैन ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में रविवार से पुरूष नसबंदी जागरूकता अभियान शुरू कर दिया गया है। इसके तहत 27 नवंबर तक आम लोगों को आशाओं और एएनएम के माध्यम से पुरूष नसबंदी को लेकर तमाम जानकारियों और लाभ के बारे में बताया जायेगा। 28 नवंबर से 4 दिसंबर तक नसबंदी शिविरों को आयोजन किया जायेगा, साथ ही जिला अस्पताल में नसबंदी की सुविधा लगातार मौजूद रहेगी। सीएमओ डा. जैन ने बताया कि महिला की अपेक्षा पुरूष नसबंदी की प्रक्रिया बेहद आसान होती है। यह सुविधाजनक और परिवार नियोजन का बेहतर उपाय है।