द्रुत एप के प्रचार-प्रसार को जागरूकता अभियान चलाया
पिथौरागढ़। नगर में होमगार्ड विभाग ने द्रुत एप के प्रचार-प्रसार को जागरूकता अभियान चलाया। टकाना स्थित रामलीला मैदान में आयोजित अभियान के दौरान होमगार्ड के प्रभारी जिला कमांडेंट रवींद्र प्रसाद ने होमगार्डस और आमजन को बताया कि विभाग की ओर से द्रुत एप बनाया गया है। उक्त एप की मदद से लोग किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने की जानकारी विभाग को दे सकते हैं। कहा कि पैनिक बटन पर क्लिक करते ही नजदीकी तीन होमगार्डों को मदद की सूचना पहुंच जाएगी। उन्होंने आमजन से एप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करने को कहा है।