पर्यावरण संरक्षण को जागरूकता जरूरी
लायंस क्लब कोटद्वार की ओर से आयोजित की गई कार्यशाला
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: लायंस क्लब कोटद्वार की ओर से विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। सदस्यों ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए आमजन का जागरूक होना आवश्यक है। इस दौरान जल्द ही पौध रोपण अभियान चलाने का भी निर्णय लिया गया।
मंगलवार को नवयुग पब्लिक स्कूल में जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। क्लब के सदस्यों ने बच्चो को सीड बॉल बनाना सिखाया लायंस क्लब कोटद्वार डिग्निटी के सचिव रोहित बत्ता ने बताया कि पेड़-पौधे जीवन की वो इकाई है, जिसके कारण पृथ्वी पर जीव-जन्तुओं का अस्तित्व है। वर्तमान में मनुष्य अपने निजी स्वार्थों के लिए पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहा है। पेड़-पौधों की जगह प्लास्टिक ने ले ली है और प्रकृति से हम स्वयं दूर होते चले गए हैं। कोषाध्यक्ष राजीव मैनी, प्रशान्त रस्तोगी, हुकम सिंह नेगी, हितेश गोयल, अशीष अग्रवाल, अवधेश चमोली ने बीजों के उपचार के लिए मिट्टी, खाद और क्ले के बीच रखकर गोले बनाने और कुछ दिनों पश्चात बरसात में उसे कौड़िया चैक पोस्ट व अन्य स्थानों पर डालने की बता कही। कहा कि इससे बीज बरसात में अंकुरित होंगे साथ ही शिक्षकों को भी बीज उपचार के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर अरुण नैथानी, नीरज खत्री, राजेश कुकरेती, सुशील चंद्र, अरुण आदि मौजूद रहे।