आग से बचाव के लिए जागरूकता जरूरी
अग्निशमन विभाग की ओर से राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित किया गया शिविर
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : आमजन को आग व आपदा से बचाव के लिए अग्निशमन विभाग की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत अग्निशमन विभाग की टीम ने राजकीय खाद्या विज्ञान प्रशिक्षण केंद्र में अभियान चलाते हुए विद्यार्थियों को आग व आपदाओं के प्रति जागरूक किया।
शनिवार को केंद्र परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अग्निशमन अधिकारी सुरेश चंद्र ने विद्यार्थियों को माकड्रिल के माध्यम से सिलेंडर में आग लगने पर बचाव के तरीके बताए। कहा कि जागरूकता से हम आग से होने वाले नुकसान को कम कर सकते हैं। कहीं भी आग की घटना होने पर इसकी जानकारी तुरंत अग्निशमन विभाग को दें। कहा कि अग्निशमन विभाग की टीम आग के साथ ही अन्य आपदाओं में भी रेस्क्यू अभियान चलाती है। कार्यशाला में विद्यार्थियों को यातायात नियमों के प्रति भी जागरूक किया गया। टीम ने विद्यार्थियों को दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहनने के लिए प्रेरित किया। कहा कि यातायात नियमों की अनदेखी से ही लगातार सड़क दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही है। जागरूकता से ही हम सड़क दुर्घटनाओं को रोक सकते हैं।