साइबर ठगी से बचने को जागरूकता जरूरी : गैरोला
श्रीनगर गढ़वाल : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चड़ीगांव में शुक्रवार को श्रीनगर पुलिस ने साइबर फ्रॉड, नशे के दुष्परिणाम व यातायात नियमों के संबंध जनजागरुकता अभियान चलाया। श्रीकोट चौकी प्रभारी मुकेश गैरोला ने कहा है कि साइबर ठगी से बचने के लिए जागरुकता बहुत जरुरी है। आमजन को इस संबंध में जागरुक करने के लिए पुलिस सेमिनार व गोष्ठियों का आयोजन कर लोगों को साइबर ठगी से बचने के लिए लगातार जागरुक कर रही है।
इस मौके पर श्रीकोट चौकी प्रभारी मुकेश गैरोला ने कहा कि साइबर फ्रॉड वर्तमान में देश की सर्वप्रथम समस्या बनी हुई है, प्रत्येक व्यक्ति साइबर फ्रॉड का शिकार किसी न किसी रुप में हो रहा है। कहा कि साइबर फ्रॉड करने वाला व्यक्ति किसी को लोन की पैसों का प्रलोभन देकर सहित अर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कज माध्यम से लोगों से फ्रॉड कर कर रहें है। उन्होंने शिक्षकों, चिकित्सकों और छात्रों से इस तरह के फ्रॉड काल आने पर टोल फ्री नंबर 1930 पर अपनी शिकायत दर्ज करने की अपील की है। कहा कि इस तरह के फ्राड से बचने के लिए जागरूकता ही सबसे बड़ा उपाय है। इसके साथ ही उन्होंने नशे के दुष्परिणामों के सम्बन्ध में जागरुक किया गया। साथ ही लोगों से अपने नाबालिक बच्चों वाहन न देने की अपील की। (एजेंसी)