साइबर अपराध से बचाव के लिए जागरूकता जरूरी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने कहा कि समाज में लगातार बढ़ रहे साइबर अपराध से बचाव के लिए जागरूकता जरूरी है। साइबर अपराधियों पर लगाम कसने के लिए पुलिस भी लगातार कार्रवाई कर रही है। इस दौरान उन्होंने लोगों के पूर्व में खोए व चोरी हुए फोन भी वापस दिलवाए। कहा कि साइबर टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद लोगों के यह फोन बरामद किए हैं।
शनिवार को कोटद्वार पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने लोगों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया। कहा कि किसी भी तरह की साइबर ठगी होने पर इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। कहा कि पुलिस अपराधों के नेटवर्क को तोड़ने का पूरा प्रयास कर रही है। वर्तमान में क्राइम का ट्रेंड बदल रहा है। जिसके लिए पुलिस को ज्यादा कार्य करना होगा। कहा कि पौड़ी जनपद में साइबर क्राइम व फाइनेंशियल क्राइम की 603 शिकायतें दर्ज की गई हैं, जिनमें से 51 एफआईआर दर्ज हो गई है। जिनमें से 59 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। कहा कि जनपद की साइबर सेल ने साइबर ठगी के मामलों में बहुत अच्छा कार्य किया है। 62 मामलों को निबटारा करते हुए साढे छत्तीस लाख रूपए की धनराशि पीड़ितों को लौटा दी है। उन्होंने नशे के कारोबार पर भी पूरी तरह से रोक लगाने के लिए पुलिस की प्रतिद्धता दोहराई। कहा कि बाहर से नशा सप्लायरों के खिलाफ सख्ती बरती जा रही है। इस मौके पर सीओ विभव सैनी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मणि भूषण श्रीवास्तव मौजूद रहे।