जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : आपदा के कारण व निराकरण विषय पर स्व. सरोजनी देवी लोक विकास समिति की ओर से गोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम में आपदा से बचाव के लिए आमजन का जागरूक होना आवश्यक बताया गया। कहा कि पहाड़ में अनियोजित तरीके से हो रहे विकास कार्यों से नुकसान हो रहा है। इस दौरान अंकिता भंडारी मामले में परिवार की पैरवी करने वाले अधिवक्ता अवनीश नेगी व बेरोजगार संघ के अध्यक्ष राम कंडवाल को सम्मानित किया गया।
आयोजित गोष्ठी की अध्यक्षता पूर्व शिक्षक सत्यप्रकाश थपलियाल ने की। वक्ताओं ने भविष्य को बचाने के लिए पहाड़ को बचाना अति महत्वपूर्ण बताया। कहा कि हिमालयी क्षेत्र में विद्युत योजनाओं की बाढ़ घातक सिद्ध हो रही है। प्रतिवर्ष आपदा के कारण जान-माल का नुकसान हो रहा है। सड़क चौड़ीकरण के नाम पर जंगल को काटा जा रहा है। कहीं न कहीं इसका असर आने वाले दिनों में और घातक होगा। कहा कि पर्यावरण अनुकूल विकास के गांव पर ध्यान दिया जाना चाहिए। डा. पद्मेश बुड़ाकोटी ने हिमालय की संरचना के बारे में बताया। कहा कि इस तरह की गोष्ठी से हमें बेहतर पर्यावरण व उसके संरक्षण की जानकारी मिलती है। कार्यक्रम के दौरान वनंतरा प्रकरण की पैरवी करने वाले अवनीश नेगी व बेरोजगारों की आवाज बनने वाले बेरोजगार संघ के अध्यक्ष राम कंडवाल को सम्मानित किया गया। इस मौके पर डा. नंद किशोर ढौंडियाल, योगेश पांथरी, सुरेंद्र आर्य, प्रवेश नवानी, शिव प्रसाद कुकरेती, राकेश लखेड़ा, प्रफुल चंद्र पांथरी, अरूण चंद्र पांथरी, केसी निराला, गोविंद डंडरियाल, चंद्र प्रकाश आदि मौजूद रहे।