शिक्षा और नशा मुक्ति को जागरूकता यात्रा शुरू
पिथौरागढ़। घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी का जागरूकता अभियान शुरू हो गया है। आठ जून तक चलने वाले इस जागरूकता अभियान के दौरान प्रदेश भर में बच्चों की शिक्षा और नशा मुक्ति के लिए लोगों को प्रेरित किया जाएगा।
शनिवार को सोसायटी के अध्यक्ष अजय ओली की जागरूकता यात्रा शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान वे सभी 13 जनपदों में जागरूकता अभियान चलाएंगे। जिसमें 750 किमी पैदल सहित आठ हजार किलोमीटर यात्रा कर वह 55 हजार से अधिक लोगों को शिक्षा और नशा मुक्ति के लिए जागरूक करेंगे। यात्रा से पूर्व ओली ने एक कोचिंग संस्थान में भी जागरूकता कार्यक्रम चलाया। एसपी लोकेश्वर सिंह सहित विभिन्न संगठन के लोगों ने ओली को अभियान के लिए शुभकामनाएं दी हैं।