रंगोली बनाकर मतदान को किया जागरूक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। पब्लिक इंटर कॉलेज सुरखेत में एनएसएस की स्वयंसेवी छात्राओं ने रंगोली बनाकर आमजन को मतदान के प्रति जागरूक किया। छात्राओं ने लोकतंत्र की मजबूती के लिए अवश्य मतदान करने की अपील की।
सोमवार को इंटर कॉलेज सुरखेत में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एनएसएस के कार्यक्रम समंवयक पुष्कर सिंह नेगी के मार्गदर्शन में छात्राओं ने रंग-बिरंगी रंगोली बनाकर मजबूत लोकतंत्र सबकी भागीदारी, शेव टूमारो वाई वोटिंग, वोट फॉर बेटर इंडिया, जागरूक मतदाता, लोकतंत्र का भाग्य विधाता, हर वोट है जरूरी का संदेश दिया। कार्यक्रम समंवयक पुष्कर सिंह नेगी ने बताया कि उत्तराखण्ड में आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन में नये युवा आईकार्ड बनवाने, टूटे हुए व नाम में संशोधन करवाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा स्वीप के माध्यम से विभिन्न जन जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। रंगोली बनाने में अनीसा, साक्षी, सोनिका, मोनिका, प्रिया, नेहा, करिश्मा, कोमल, मनीषा, गौरी, सोनाली, प्रियंका, शिवानी ने सहयोग दिया।
इस मौके पर प्रधानाचार्य हीरा सिंह तोमर, शिक्षिका सरोज रावत, विजेता गडोई के साथ वरिष्ठ लिपिक प्रेम सिंह रावत, मनवर चौहान, सतेन्द्र रावत, जयेन्द्र सिंह उपस्थित रहे।