जिला निर्वाचन अधिकारी कर रहे मतदाताओं को गढ़वाली भाषा में जागरूक
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : डीएम एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. विजय कुमार जोगदंडे ने जिले में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने व मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से गढ़वाली लोक भाषा में संदेश जारी किया है। जिसमें उन्होंने सभी से अपने मताधिकार का प्रयोग कर मजबूत लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले के मतदाताओं को गढ़वाली भाषा में संदेश जारी कर मतदान करने के लिए अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र में आपकी एक वोट महत्वपूर्ण है, जो एक मजबूत सरकार बनाती है। उन्होंने जिले के नए मतदाताओं को जागरूक करते हुए कहा कि 1 जनवरी 2022 को 18 साल पूरा होने वाले नए मतदाता फॉर्म- 6 भरकर अपना नाम निर्वाचन नामावली में दर्ज अवश्य कराएं। उन्होंने जिले के सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें व लोकतंत्र को मजबूत बनाएं। उन्होंने मतदाताओं को जागरूक करते हुए कहा कि आपकी एक वोट से अच्छा प्रत्याशी चुना जा सकता है। कहा कि 18 साल पूरा होने वाले व्यक्ति भी अपना नाम वोटर लिस्ट में जोड़े व अन्य लोगों को भी जागरूक करें। कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाना है तो उसके लिए मतदान करना आवश्यक है। साथ ही उन्होंने कहा कि गांव से बाहर रह रहे लोग भी अपने गांव आकर मतदान करें। सोशल मीडिया में प्रसारित जिला निर्वाचन अधिकारी गढ़वाली भाषा में जारी संदेश को लोगों द्वारा खूब सराहा जा रहा है।