आयुर्वेद चिकित्सा पर किया जागरुक
चम्पावत। टनकपुर में हर दिन-हर घर आयुर्वेद विषय पर गोष्ठी हुई। यहां आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्घति की उपयोगिता और महत्व पर प्रकाश डाला गया। जिसके अंतर्गत दयानंद इंटर कलेज टनकपुर में आयुवेर्दिक चिकित्साधिकारी ड़ मोहम्मद शाहिद ने विद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों को महत्वपूर्ण जानकारियां दी। उन्होंने बताया कि स्वस्थ व्यक्ति के स्वास्थ्य की रक्षा और रोगी के रोग को दूर करना ही आयुर्वेद का प्रयोजन है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गंगा गिरी गोस्वामी रहे। यहां ड़ सुरेंद्र प्रजापति, प्रधानाचार्या माहेश्वरी पांडेय, कोषाध्यक्ष गायत्री पा, निर्मला बिष्ट, दुर्गा, काजोल, सुरजीत, ललित, नीलम, मौनी, योगिता, प्रीति, पूजा, शिखा, संदीप आदि रहे।