पिथौरागढ़()। नगर के केंद्रीय विद्यालय एनएचपीसी में जागरूकता कार्यक्रम हुआ। शुक्रवार को रामकृष्ण मिशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य राहुल देव, हेमन्त सिंह बोरा ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर किया। हेमंत ने कहा कि बच्चे के मानसिक स्वरूप को समझते हुए उसमें आत्मविश्वास की भावना का होना बेहद जरूरी है। जब बच्चा किसी भी सवाल का उत्तर देता है तो हम उसके जवाब तो सही और गलत के आंकलन से देखना शुरू करते हैं। इससे बच्चे में हीन भावना आती है और वह सवालों के जवाब देना बंद कर देता है इसलिए बच्चे के जीवन में आत्मविश्वास का होना बेहद जरूरी है। इस दौरान कार्यक्रम प्रभारी अश्विनी कुमार समेत अन्य शिक्षक मौजूद रहे।