उत्तराखंड

विश्व र्केसर दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

चमोली। स्वास्थ्य विभाग चमोली द्वारा विश्व र्केसर दिवस के अवसर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर र्केसर रोग के लक्षण, रोकथाम, उपचार के बारे में जानकारी दी गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सिविल जज (सी़डि़)ध्सचिव सिमरनजीत कौर ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया और विधिक सेवाओं के बारे में जानकारी दी।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा़ एमएस खाती ने कहा कि र्केसर एक गंभीर बीमारी है, जो समय पर इलाज न मिलने के कारण जानलेवा हो सकती है। वर्तमान में यह रोग गंभीर समस्या बन चुकी है। ऐसे में लोगों को जागरूक करने के लिए र्केसर दिवस मनाया जाता है। बताया कि विश्व र्केसर दिवस पर जिले के सभी 85 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरों में जन जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं। वरिष्ठ फिजीशियन ड अमित जैन ने जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों से आए नेहरू युवा केंद्र के स्वयं सेवकों को र्केसर के कारणों, उपचार, बचाव एवं रोगी की देखभाल के बारे में जानकारी दी गई।
स्वास्थ्य शिक्षा संचार समन्वयक उदय सिंह रावत ने बताया कि इस वर्ष र्केसर दिवस की थीम क्लोज द केयर गैप है। जोकि इस संपूर्ण दुनिया में र्केसर पीड़ित नागरिकों को इस जंग से लड़ने हेतु समान सुविधाएं एवं चिकित्सा सहायता प्रदान करने पर केंद्रित है। उन्होंने स्वयं सेवकों से दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को र्केसर के प्रति जागरूक करने के बात कही। कार्यक्रम के दौरान अरविंद राणा, कमल सिंह, ड विनीत थपलियाल, शिवम जोशी, आलोक परमार, एसएस फर्स्वाण, संजय बर्तवाल, सभी ब्लकों से नेहरू युवा केंद्र के स्वयं सेवक अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
विश्व र्केसर दिवस पर शारदा सुमन चिल्ड्रंस अकैडमी स्कूल में र्केसर विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें हिमेश फरस्वान प्रथम, राहुल पुरोहित द्वितीय, तिका पुरोहित तृतीय स्थान प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!