वनों को आग से बचाने के लिए किया जागरूक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: द हंस फाउंडेशन की ओर से संचालित वानाग्नि शमन एवं रोकथाम परियोजना के तहत आमजन को वनों की सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने पर्यावरण संरक्षण का भी संकल्प लिया।
विकासखंड द्वारीखाल के देवीखेत में वनों को बचाने के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 14 ग्राम पंचायतों के फायर फाइटर वन सरपंच एंव ग्राम प्रधानों को वनों को आग से बचाने हेतु वन रेंज चैल्यूसैण वन विभाग उत्तराखंड के प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। अग्रिम अग्निकाल में वनों को आग से बचाने के लिए तैयार किया गया। परियोजना द्वारा फायर फाइटरों को फायर किट प्रदान की गयी। साथ ही प्रशिक्षण के पश्चात प्रमाण पत्र दिए गए। कार्यक्रम म्में वन बीट अधिकारी अनुज कुमार ,चांदनी व मुकुल कुमार द्वारा प्रशिक्षण दिया गया । इस मौके पर द हंस फाउंडेशन के परियोजना समन्वयक सतीश चंद्र बहुगुणा के कहा कि वन संपदा हमारी अमूल धरोहर है, इसको बचाने के लिए हमें संकल्पित होकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना होगा। हंस फाउंडेशन के पदाधिकारियों में नीलम रावत, संगीता देवी, अंजू रावत, सुनील बहुगुणा और वन रेंज चैल्यूसैण के समस्त वन विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे रहे।