नशे के खिलाफ निकाली जागरूकता रैली
रुद्रपुर। छात्रों ने नशे के खिलाफ नगर में लोगों को जागरूक किया। इस दौरान बच्चों की जागरूकता रैली में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी, बढ़-चढ़कर अपनी सहभागिता की। शनिवार को बिल्बर स्कूल के छात्रों ने नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक किया। जन जागरूकता रैली निकाली। रैली टैगोरनगर से शुरू हुई और पुलिस चौकी में पहुंचकर समाप्त हुई। बच्चों के साथ क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधि भी जागरूकता रैली में सम्मिलित हुए। इस दौरान बच्चों ने अपने हाथों में नशे से दूर रहने और उसके दुष्परिणाम के बाबत विभिन्न स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर चलते रहे। नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील विश्वास ने कहा कि जागरूकता से ही नशे को रोका जा सकता है। भाजपा नेता ड संजय बाछाड़ ने कहा कि, आज युवा वर्ग नशे के चंगुल में फंसता जा रहा है। उन्होंने कहा कि युवाओं में नशा जरूर होना चाहिए, परंतु वह नशा शिक्षा का होना आवश्यक है। इस मौके पर वीरेंद्र यादव, मंडी समिति के उप चेयरमैन रविंद्र विश्वास, सभासद गोविंद पोखरिया, विक्रम सिंह भंडारी, देवाशीष पोद्दार, गोविंद सरकार, कार्तिक सुतार, संजीत हालदार, मुज्तबा हसन, रेखा भंडारी, दिव्य कमल, दीक्षा राय, सुखवंत कौर, विशाल ढाली, दीक्षा शर्मा शामिल हुए।