बागेश्वर में स्वच्छता के लिए निकाली जागरूकता रैली
बागेश्वर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में मंगलवार को जागरूकता रैली निकाली गई। विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग तहसील परिसर में एकत्रित हुए। स्वच्छता महा आभियान के तहत एक रैली निकाली गई। रैली को प्राधिकरण के सचिव जयेंद्र सिंह और रेडक्रस के चेयरमैन संजय साह जगाती ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली नगर के विभन्न मार्गों से होते हुए दोबारा तहसील पहुंची। सीनियर सिविल जज व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयेंद्र सिंह ने बताया कि 18 जून को सभी लोग नुमाईशखेत मैदान में एकत्र होंगे, जहां पर जिला जज द्वारा स्वच्छता शपथ दिलाई जाएगी। बागेश्वर शहर को पांच जोन में बांटा गया है, जिसमें बागनाथ मंदिर क्षेत्र, नुमाईशखेत मैदान से विकास भवन तक पहला जोन बनाया गया है। इसी प्रकार पुराना आरटीओ कार्यालय-भागीरथी नाला से जिला चिकित्सालय तक दूसरा जोन, डिग्री कलेज से सूरजकुंड तक तीसरा जोन, कठायतबाड़ा क्षेत्र चौथा तो अग्निकुंड हनुमान मंदिर से बिलौना तक पांचवा जोन बनाया गया है। इन जोन में नोडल अधिकारियों की तैनाती भी कर दी गई है। इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष कवि जोशी आदि मौजूद रहे।