अमृत महोत्सव मनाते हुये जागरूकता रैली की
नई टिहरी। जन शिक्षण संस्थान ;हाईफीडद्ध एवं नेहरू युवा केन्द्र टिहरी
गढ़वाल के सयुक्त तत्वावधान में थौलधार ब्लाक के जीआईसी कंमाद में आजादी
के अमृत महोत्सव 75वें साल के उपलक्ष्य में फीट इडिया फ्रीडम रन के तहत
जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के 70 युवक.युवतियों
ने रैली में प्रतिभाग किया। जन शिक्षण संस्थान के निदेशक विजय भट्ट ने
युवक.युवतियों को फीट रहने के कई तरह के गुर सिखाते हुये योग व व्यायाम
की जानकारी दी। शरीर को फीट रखने को जरूरी बताया। कार्यक्रम में नेहरू
युवा केन्द्र अविनाश कुमार सिंह ने युवक व युवतियों को फीट रहने के लाभ
के बारे में बताया। इस मौके पर भाजपा के मीडीया प्रभारी डा प्रमोद
उनियालए जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे अरुण उनियालए सुरेन्द्र
सेमवालए प्रदीप कुमारए स्वाती मलए बबीता राणाए सचिनए सौरभ आदि मौजूद रहे।