जागरूकता: रैली निकाल लोगों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक
जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : नगर पंचायत थलीसैंण की ओर से नगर क्षेत्र के चार वार्डों में जन जागरूकता रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता के प्रति सजग रहने का संदेश दिया। रैली में नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों के साथ, समाज सेवियों ने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां व बैनर लेकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
शैलेन्द्र सिंह रावत अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत थलीसैंण ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता कार्य में जन साधारण के सहयोग की सदैव जरूरत है। शहर साफ सुथरा रहे, इसके लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक है। स्वच्छता के लिए संकल्पित भाव से कार्य करने से ही नगर स्वच्छ होगा। नगर स्वच्छ है तो हम स्वच्छ हैं। उन्होंने कहा कि इस रैली कार्यक्रम के आयोजन के पीछे मुख्य उदेश्य है कि नगर पंचायत के प्रत्येक घर के लोग जागरूक हो सके की अपने घर के कचरा को नगर की नाली और गली में न फेंक सकें। क्योंकि घर की सफाई करने के तत्पश्चात लोग अपने घर के सामने नाली और गली में ही कचरे को फेंक देते हैं। जिसके कारण नगर की नाली कचरे से भर जाती है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने के लिए किसी को भी पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करना चाहिए। उन्होंंने लोगों से बाजार से सामान लाने के लिए कपड़ें के थैले का प्रयोग करने की अपील की। रैली के सफल आयोजन में सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती गीता बिष्ट का विशेष सहयोग रहा।