जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : राष्ट्रीय बालिका दिवस पर शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खिर्सू में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की थीम पर रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया। रैली का उद्देश्य बालिकाओं के लिए समान शिक्षा, लैंगिक समानता और बेहतर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. जीशान अली ने बालिका दिवस पर कई जानकारियां दी। इस मौके पर महिला चिकित्सा अधिकारी डा. अलीशा नेगी, फार्मासिस्ट बृजेंद्र रावत, अर्जुन रावत, रेखा रावत, ममता पटवाल आदि शामिल थे।